Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSteve Smith Praises Jasprit Bumrah s Unique Bowling Skills in Test Match

खेल : अजीब गेंदबाजी एक्शन बुमराह को पूरा पैकेज बनाता है : स्मिथ

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी कौशल की तारीफ की। बुमराह ने पहले टेस्ट में आठ विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने। स्मिथ ने कहा कि बुमराह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का विचित्र गेंदबाजी एक्शन और असाधारण कौशल उन्हें संपूर्ण पैकेज बनाता है। नियमित कप्तान रोहित की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए बुमराह ने पहले टेस्ट में आठ विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए । स्मिथ ने कहा, उसके रनअप की शुरुआत से ही उसका गेंदबाजी एक्शन अजीब है। वह अलग ही तरह से दौड़ता है और उसके एक्शन का आखिरी मूवमेंट भी विचित्र है। मैंने उसका सामना काफी बार किया है और हर बार उसके खिलाफ क्रीज पर जमने में समय लगता है। वह आपके करीब आकर गेंद छोड़ता है जिससे आपको समय ही नहीं मिल पाता। इसके अलावा वह गेंद को दोनो ओर से स्विंग करा सकता है। रिवर्स स्विंग, धीमी गेंद, अच्छे बाउंसर, उसके पास सब कुछ है। वह एक गेंदबाज के तौर पर पूरा पैकेज है। पहले टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ को बुमराह ने ही आउट किया था।

---------------

::: कोटस :::

'वह टर्मिनेटर है। उसे अपनी ताकत पता है और वह बल्लेबाज की कमजोरियां ढूंढ लेता है। उसका रनअप लंबा नहीं है लेकिन वह काफी चतुराई से गेंदबाजी करता है।' -डेमियन मार्टिन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर

'बुमराह जब गेंद को छोड़ते हैं तो दूसरे गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज से कम से कम एक फुट करीब होते हैं। इससे गेंद की लैंग्थ को पकड़ना मुश्किल हो जाता है।' -वसीम अकरम, पूर्व पाक कप्तान

----------------------------

अर्धशतक से एक विकेट दूर

वुमराह इस सत्र में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने से एक विकेट दूर हैं। स्विंग का यह जादूगर अब तक 10 मैच की 20 पारियों में 3.04 की इकोनॉमी से 49 विकेट चटका चुका हैं। इसमें तीन बार पांच-पांच विकेट भी शामिल हैं। अश्विन (46 विकेट) दूसरे और इंग्लैंड के शोएब बशीर (45 विकेट) तीसरे नंबर पर हैं।

------------------------

..तो कपिल को पीछे छोड़ सकते हैं बुमराह

बुमराह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सर्वाधिक विकेट लेने का दिग्गज कपिल देव (51 विकेट, 11 मैच) का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह इससे सिर्फ 12 विकेट दूर हैं। उन्होंने अब तक आठ मैच में 18.80 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं। इसमें पिछले मैच में झटके गए आठ विकेट भी हैं। अनिल कुंबले (49 विकेट, 10 मैच) अभी दूसरे नंबर पर हैं।

---------------------

मैकस्वीनी पूरी तरह से तैयार है: हैरिस

मेलबर्न। नाथन मैकस्वीनी भले ही टेस्ट पर्दापण में संघर्ष करते दिखे हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने दूसरे टेस्ट में इस युवा सलामी बल्लेबाज के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताते हुए कहा कि वह इस भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हैरिस दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की प्रथम श्रेणी टीम में मैकस्वीनी को कोचिंग देते हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है लेकिन हर किसी की तरह उसे भी रन बनाने की जरूरत है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना और पारी का आगाज करना थोड़ा अलग है। लेकिन ऐसा नहीं है कि वह तैयार नहीं है। नाथन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। भले ही उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन वह पर्थ में दो अच्छी गेंद से निपटने में सफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें