Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSteve Smith Eyes Playing in Los Angeles Olympics T20 Cricket

खेल : क्रिकेट - स्मिथ की नजर लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खेलने पर

स्मिथ की नजर लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खेलने पर ख्वाहिश मैं कहीं भी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 11:55 AM
share Share

स्मिथ की नजर लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खेलने पर ख्वाहिश

मैं कहीं भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। अगर दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गिर जाते हैं तो भी नई गेंद को संभालने मुझे नंबर चार पर आना ही होगा। मेरे लिए बस यह एक नंबर है।

-स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

-ओलंपिक में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलना चाहते स्टीव

-कम से कम 2026-27 तक पेशेवर क्रिकेट खेलते रहेंगे स्मिथ

सिडनी, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है। वह लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलना चाहते हैं।

सिडनी सिक्सर्स से अनुबंध : स्मिथ ने हाल में बीबीएल की टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। इस अनुबंध के अनुसार, वह कम से कम 2026-27 तक पेशेवर क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्मिथ का मानना है कि वह इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम से जुड़े रहेंगे।

उन्होंने कहा, मैं चार साल तक कम से कम टी-20 क्रिकेट खेलता रहूंगा। यह एक ऐसा प्रारुप है, जिसे मैं अन्य दूसरे प्रारुप के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लंबे समय तक खेल सकता हूं। मैंने तीन साल का अनुबंध किया है और एक साल बाद ओलंपिक होगा। मैं ओलंपिक का हिस्सा बनना चाहता हूं, यह एक बेहतरीन अनुभव होगा।

संन्यास का इरादा नहीं : अन्य प्रारूपों से संन्यास की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा, मेरी अभी संन्यास की कोई योजना नहीं है। मैं फिलहाल क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और इन गर्मियों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह एक बेहतरीन सीरीज होने जा रही है। हम (ऑस्ट्रेलिया और भारत) वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट की दो बेहतरीन टीमें हैं।

उन्होंने साथ ही कहा, हमने पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है। भारतीय टीम पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर बेहतरीन रही है और उन्होंने यहां अच्छा क्रिकेट खेला है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार हम पासा पलटेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीते हुए 10 साल हो गए, इसलिए हमें यह इस साल जरूर करना है।

मैंने नंबर तीन पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की है और कई बार पहले ही ओवर में विकेट गिरने के बाद मैंने नई गेंद के खिलाफ भी रन बनाए हैं। मेरे लिए बस एक ही चीज सीखने वाली है कि कैसे क्षेत्ररक्षण के बाद 10 मिनट के भीतर ही मैं स्वयं को बल्लेबाजी के लिए तैयार कर सकूं।ह्व

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें