Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSteve Smith Confident on Catch Decision in 5th Test as SCG Sets Attendance Record

खेल : कोहली का कैच लपकने का सौ प्रतिशत यकीन : स्मिथ

सिडनी डायरी सिडनी, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सौ फीसदी यकीन है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on

सिडनी डायरी सिडनी, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सौ फीसदी यकीन है कि पांचवें टेस्ट के पहले दिन दूसरी स्लिप में जब उन्होंने विराट कोहली का कैच लपकने की कोशिश की तो उनका हाथ गेंद के नीचे था। टीवी अंपायर ने हालांकि बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया। स्मिथ ने कहा, सौ प्रतिशत। मुझे सौ प्रतिशत यकीन है। लेकिन अंपायर ने फैसला लिया तो हमें उसे मानना ही होगा।

यह घटना आठवें ओवर की है और कोहली पहली ही गेंद खेल रहे थे। उन्होंने बोलैंड की गेंद पर दूसरी स्लिप में शॉट खेला जहां स्मिथ खड़े थे। स्मिथ ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर कैच लपका और गली में गेंद उछाल दी जहां मार्नस लाबुशेन ने कैच पूरा किया। मैदानी अंपायर ने फैसला टीवी अंपायर जोएल विल्सन को सौंपा। उन्होंने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया क्योंकि रिप्ले में जाहिर था कि स्मिथ के हाथ लगने से पहले गेंद जमीन को छू रही थी।

-----------------

एससीजी पर पहले दिन रिकॉर्ड 47,566 दर्शक

सिडनी। मैच के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 47,586 दर्शक जुटे जो दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच में यहां पहले दिन दर्शक संख्या का रिकॉर्ड है। इस सीरीज के दौरान भारी संख्या में दर्शक मैदान में आए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक्स पर लिखा, रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन 45000 से अधिक दर्शक। एससीजी पर इससे पहले 2003-04 में 44901 दर्शक पहुंचे थे। वहीं, इससे पहले मेलबर्न में चौथे टेस्ट में दर्शक संख्या का अब तक का रिकॉर्ड टूटा था।

----------------------

आक्रामक खेलने की स्थिति में नहीं था : पंत

सिडनी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि पहले दिन उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी की। एससीजी की पिच ऐसी थी कि वह स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखा ही नहीं सके। उन्होंने कहा, इस पारी में विकेट को देखते हुए मैं आक्रामक खेलने की स्थिति में नहीं था। कई बार आपको रक्षात्मक खेलना पड़ता है। कई बार ऐसे मौके थे जब मैं 50-50 जोखिम ले सकता था लेकिन मैंने नहीं लिया। आप स्वाभाविक बल्लेबाजी करना चाहते हैं लेकिन आक्रामकता और रक्षात्मक खेल में संतुलन बनाना भी सीखते हैं। जब आप अच्छा नहीं खेल पाते हैं तो जरूरत से ज्यादा सोचने लगते हैं।

-------------------

बुमराह का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा: वेबस्टर

सिडनी। पदार्पण कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर का मानना है कि तेज गेंदबाजों की मददगार एससीजी पिच पर बुमराह का सामना करना बड़ी चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के लिए कोई आदर्श स्कोर तय नहीं किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का एक तरीका है। उनकी टीम में बुमराह जैसा एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे पूरे बल्लेबाजी समूह को चुनौती देगा। वह अपनी लेंथ और लाइन के मामले में अद्भुत हैं। जब पिच से थोडी मदद मिले तो उसका सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच थी। पिच पर घास की मौजूदगी के कारण गेंद काफी समय तक नई जैसी रही। ऐसा भी नहीं है कि यह पूरी तरह से घसियाली पिच है। हमारी योजना उस तरह की गेंदबाजी करने की थी जिससे बल्लेबाज कदमों का इस्तेमाल कर शॉट खेलने की कोशिश करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें