खेल : क्रिकेट - अश्विन को लय हासिल करने का मौका नहीं देना होगा : स्मिथ
अश्विन को लय हासिल करने का मौका नहीं देना होगा : स्मिथ 42.15 गेंदबाजी
अश्विन को लय हासिल करने का मौका नहीं देना होगा : स्मिथ 42.15 गेंदबाजी औसत रविचंद्रनअश्विन का टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में है
805 रन दस टेस्ट में भारत के खिलाफ स्टीव ऑस्ट्रेलिया में बना चुके हैं
मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 2020-21 सीरीज के दौरान भारतीय स्पिनर के खिलाफ अपने संघर्ष से बचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना चाहते हैं। अश्विन ने उस सीरीज में स्मिथ को तीन बार आउट किया था।
स्टीव पर लगाया है अंकुश : 38 साल के भारतीय ऑफ स्पिनर ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को दो बार आउट किया था। स्मिथ इस दौरान अश्विन के खिलाफ सिर्फ 22 रन ही बना सके थे। स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट होना पसंद नहीं है। वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसकी योजनाएं शानदार होती है। कुछ ऐसे मौके आए जब वह मुझ पर दबदबा बनाने में सफल रहा।
स्मिथ ने कहा, पर एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) में मैं सक्रिय रवैया अपनाकर उस पर हावी होने में सफल रहा। ऐसे में मेरे लिए यह अहम है कि उसके खिलाफ सक्रिय बल्लेबाजी कर के उसे लय हासिल और उस तरह से गेंदबाजी नहीं करने दे जिस तरह से वह चाहता है।
मानसिक चुनौती से निपटना जरूरी : तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने हाल में कहा था कि उन्होंने स्मिथ के खिलाफ कुछ योजनाएं बनाई हैं। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी स्मिथ ने कहा, अश्विन का मुकाबला करते समय आपको मानसिक चुनौती से निपटना होता है। सीरीज की शुरुआत में अगर कोई एक दबदबा बनाने में सफल रहा तो वह हावी हो सकता है।
35 साल के स्मिथ 10,000 टेस्ट रन से 315 रन दूर है। वह भारत के खिलाफ सीरीज में अपनी पसंदीदा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी में वापसी करेंगे। स्मिथ ने पिछले चार टेस्ट में पारी का आगाज किया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।