Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStarbucks Ordered to Pay 50 Million for Hot Drink Incident in California

गर्म कॉफी से डिलीवरी ब्वॉय झुलसा, स्टारबक्स पर 434 करोड़ का हर्जाना

अमेरिकी अदालत ने स्टारबक्स को 2020 में एक डिलीवरी ब्वॉय को गर्म ड्रिंक गिरने से गंभीर चोटें आने के मामले में 50 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया है। शिकायत में कहा गया है कि स्टारबक्स की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
गर्म कॉफी से डिलीवरी ब्वॉय झुलसा, स्टारबक्स पर 434 करोड़ का हर्जाना

लॉस एंजेलिस, एजेंसी। अमेरिका की एक अदालत ने स्टारबक्स को पांच करोड़ डॉलर यानी करीब 434 करोड़ रुपये का हर्जाना देने का आदेश दिया है। यह मामला 2020 में कैलिफोर्निया की अदालत में दर्ज किया गया था। इसमें एक डिलीवरी ब्वॉय माइकल गार्सिया ने आरोप लगाया था कि स्टारबक्स की लापरवाही के कारण उन पर गर्म ड्रिंक गिर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

यह घटना लॉस एंजेलिस के एक ड्राइव-थ्रू में हुई थी, जब गार्सिया अपनी डिलीवरी के लिए तीन ड्रिंक्स लेने पहुंचे। उनके वकील माइकल पार्कर के अनुसार, जब कैफे के कर्मचारी ने उन्हें ऑर्डर सौंपा, तो एक गर्म ड्रिंक ठीक से कंटेनर में नहीं रखी गई थी, जिसके कारण वह हाथ से फिसल गई और उनके शरीर पर गिर गई। शिकायत में कहा गया कि यह दुर्घटना उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रही है।

हालांकि, स्टारबक्स ने इस फैसले को अनुचित बताते हुए इसे चुनौती देने की बात कही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हम गार्सिया के प्रति सहानुभूति रखते हैं, लेकिन इस फैसले से असहमति जताते हैं। हमें नहीं लगता कि यह घटना हमारी गलती से हुई थी और हमें दिए गए दंड की राशि अनुचित रूप से अधिक है। कंपनी ने यह भी कहा कि वे अपने स्टोर्स में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हैं और गर्म पेय पदार्थों को संभालने के लिए सख्त प्रक्रियाएं अपनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।