Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSpy Camera Scandal Landlord s Son Caught Monitoring Young Woman s WhatsApp in East Delhi

सिविल सेवा की तैयारी कर रही छात्रा के बाथरूम-बेडरूम में लगाया कैमरा

::शर्मनाक:: --पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके का मामला, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। किराए के मकान में रह कर सिविल सेवा की तैयारी कर रही एक युवती के बाथरूम और बेडरूम में मकान मालिक के बेटे ने स्पाई कैमरा लगा दिया। साथ ही आरोपी युवक ने युवती के व्हाट्सऐप को अपने लैपटॉप में लॉगइन कर उसकी चैट पर निगरानी रखने लगा। अपने व्हाट्सऐप को अज्ञात लैपटॉप पर लॉगइन देखकर युवती को शक हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी। शकरपुर थाना पुलिस ने दोनों कैमरे जब्त कर आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है। व्हाट्सऐप में तकनीकी दिक्कत ने खोला राज

शकरपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसके व्हाट्सऐप में तकनीकी दिक्कतें हुई। उसने यह बात अपने दोस्तों को बताई और इसे ठीक करने में मदद मांगी। उसके दोस्त ने बताया कि उसका व्हाट्सऐप किसी दूसरे के डिवाइस (मोबाइल/ लैपटॉप) पर लॉगइन है। पीड़िता ने तुरंत लॉगआउट किया और शक होने पर अपने कमरे की तलाशी ली। उसने बाथरूम के होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ पाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवती के कमरे की तलाशी ली तो बेडरूम में भी एक बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला।

मकान मालिक के बेटे को दी थी चाबी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पैतृक घर या दिल्ली से बाहर जाने पर अक्सर मकान मालिक के बेटे करण को अपने फ्लैट की चाबी देकर जाती थी। उसी दौरान इसने दोनों जगहों पर कैमरा लगाया होगा। पुलिस ने करण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि युवती तीन माह के लिए गांव गई थी। इस दौरान चाबी उसके पास थी। इसी का फायदा उठाकर उसने तीन स्पाई कैमरे खरीदे, जिनमें से एक लड़की के बेडरूम और एक बाथरूम में लगा दिया।

मेमोरी कार्ड में थे रिकॉर्ड वीडियो

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इंस्टॉल किए गए कैमरे ऑनलाइन ऑपरेट नहीं होते थे। इनमें मेमोरी कॉर्ड लगा था। इसलिए वीडियो स्टोर करने के लिए वह अक्सर इलेक्ट्रिकल रिपेयर आदि के नाम पर लड़की से चाबी मांग लेता था, ताकि वह मेमोरी कार्ड से वीडियो अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर सके। आरोपी ने बताया कि उसने युवती का व्हाट्सऐप अकाउंट अपने लैपटॉप में लॉगइन कर लिया था। इसके बाद युवती की चैट पर वह निगरानी रखने लगा। युवती कब, कहां और किससे क्या बात करती थी, वह सब कुछ देखता था। आरोपी के पास से दर्जनों वीडियो बरामद हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें