स्पाइसजेट के खिलाफ दिवालिया मामला वापस
स्पाइसजेट को एक बड़ी राहत मिली है जब आयरलैंड स्थित विमान पट्टादाता एयरकैसल ने 56 लाख डॉलर के समझौते के बाद स्पाइसजेट के खिलाफ अपना दिवालियापन मामला वापस ले लिया। यह निर्णय एनसीएलटी को सूचित करने के...
नई दिल्ली, एजेंसी। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को बड़ी राहत मिली है। आयरलैंड स्थित विमान पट्टादाता एयरकैसल ने 56 लाख डॉलर के समझौते के बाद स्पाइसजेट के खिलाफ अपना दिवालियापन मामला वापस ले लिया है। दोनों पक्षों ने बुधवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) को समझौते के बारे में सूचित किया, जिसके बाद न्यायाधिकरण ने मामला वापस लेने की मंजूरी दे दी। अक्टूबर में, कंपनी ने एयरकैसल (आयरलैंड) और विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डबलिन) लिमिटेड के साथ 2.33 करोड़ डॉलर के विवाद के समाधान की घोषणा की थी। यह मामला 50 लाख डॉलर में सुलझा लिया गया था। साथ ही कुछ विमान इंजनों की मरम्मत को लेकर भी समझौता हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।