स्पाइसजेट बेड़े में 10 विमान जोड़ेगी
मुंबई, एजेंसी। स्पाइसजेट अगले महीने तक अपने बेड़े में 10 विमान जोड़ेगी। पहला विमान 10 अक्तूबर को शामिल होगा। इसमें से 7 विमान पट्टे पर लिए जाएंगे और 3 बंद विमानों को फिर से शामिल किया जाएगा। कंपनी के...
मुंबई, एजेंसी। घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट अगले महीने तक अपने बेड़े में 10 विमान और जोड़ेगी। पहला विमान 10 अक्तूबर को बेड़े में शामिल किया जाएगा। स्पाइसजेट ने कहा, इनमें से सात विमान पट्टे पर लिए जाएंगे, जबकि बंद खड़े तीन विमानों को पुनः बेड़े में शामिल किया जा रहा है। 'लाइव एयरक्राफ्ट फ्लीट ट्रैकिंग' वेबसाइट प्लेनस्पॉटर.नेट के अनुसार, गुरुग्राम मुख्यालय वाली विमानन कंपनी के पास केवल 19 विमान परिचालन में हैं, जबकि आठ अक्तूबर तक उसके 36 विमान बंद खड़े थे।
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, यह अतिरिक्त विमान महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि हम हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ अपनी परिचालन क्षमताओं को भी मजबूत कर रहे हैं।
यह घोषणा स्पाइसजेट के पिछले महीने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी प्राप्त करने के बाद की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।