स्पाइसजेट ने 310 करोड़ का बकाया टीडीएस चुकाया
स्पाइसजेट ने सितंबर तिमाही तक 310 करोड़ रुपये का टीडीएस बकाया चुका दिया है। एयरलाइन ने पिछले महीने 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे और 26 सितंबर, 2024 से बकाया वेतन, जीएसटी और भविष्य निधि अंशदान के लिए 600...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 05:11 PM
Share
नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही तक 310 करोड़ रुपये का लंबित टीडीएस बकाया चुका दिया है। आर्थिक समस्याओं का सामना कर रही एयरलाइन ने पिछले महीने 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। स्पाइसजेट ने कहा, कंपनी ने 26 सितंबर, 2024 से शुरू होकर बकाया वेतन, जीएसटी देनदारियों और भविष्य निधि अंशदान समेत लंबित बकाया के मद में 600 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। इसके अलावा कंपनी ने पट्टे पर विमान देने वाली कई कंपनियों के साथ समझौता भी किया है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।