Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSpiceJet Clears Pending Salaries and GST Dues After Raising 3 000 Crore

स्पाइसजेट ने 10 माह का बकाया पीएफ जमा किया

स्पाइसजेट ने सभी लंबित वेतन और जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने 10 महीने का पीएफ बकाया भी जमा किया। हाल ही में, एयरलाइन ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाए और अब अन्य बकाया राशि के भुगतान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 10:04 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। संकटग्रस्त स्पाइसजेट ने सभी लंबित वेतन और जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने भविष्य निधि (पीएफ) का 10 महीने का बकाया भी जमा कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एयरलाइन ने 23 सितंबर को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के आधार पर शेयर जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि नए कोष जुटाने के पहले सप्ताह के भीतर, कंपनी ने सभी लंबित वेतन और जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है और पीएफ के 10 महीने के बकाया जमा करके महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अन्य बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, एयरलाइन ने विभिन्न विमान पट्टादाताओं के साथ समझौता कर लिया है।

स्पाइसजेट को वित्तीय समस्याओं और कानूनी परेशानियों सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के बेड़े में विमानों की संख्या भी कम हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें