Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSpeeding Vehicle Hits Zomato Delivery Boy in Kishangarh Delhi Fatal Accident

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

नई दिल्ली के किशनगढ़ में सोमवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय हरेंद्र को टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी वाहन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 03:52 PM
share Share

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता किशनगढ़ इलाके में सोमवार को अज्ञात व अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहन ने एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की चपेट में आने के बाद पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी वाहनचालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं, पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी के वाहन की पहचान कर ली गई है, इसकी मदद से आरोपी को दबोचने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मकान संख्या 751, सेक्टर एक, आरके पुरम निवासी 27 वर्षीय हरेंद्र के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि वह जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था और उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक छह माह का बेटा भी है। इनकी पत्नी गृहिणी हैं। इसके अलावा मृतक के पिता डीडीए में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। यह भी बताया जा रहा है कि हरेंद्र सफदरजंग अस्पताल में भी पार्ट टाइम नौकरी करता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के 2.45 बजे बाहरी मुद्रिका मार्ग पर डीडीए फ्लैट्स गेट, मुनिरका के पास फुट ओवर ब्रिज के नीचे हादसे की पीसीआर कॉल मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वहां घायल हालत में एक व्यक्ति मिला। जांच में पता चला हादसे के वक्त पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल सड़क के एक किनारे खड़ी करके सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और हादसे के बाद मौके से वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने घायल को तत्काल सफदरजंग अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी वाहन की पहचान कर ली है। पुलिस किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। फिलहाल उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें