Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSpeeding Car Accident in Delhi One Dead Driver Arrested

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

गांधी नगर में एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मारी। एक व्यक्ति, सोनू, की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 11:49 AM
share Share

--- अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, आरोपी कारचालक गिरफ्तार नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

गांधी नगर इलाके में गुरुवार को अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। घायलों में से एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान लखनऊ, उत्तर प्रदेश स्थित तेली बाग लगुआखेड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। जबकि घायल सुंदर नगरी निवासी मोहम्मद इस्लाम हैं। पुलिस ने आरोपी कारचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान 38 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। इसके साथ ही उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी कारचालक से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।

शाहदरा जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गांधी नगर थाने में सड़क हादसे की पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया कि पुस्ता रोड पर मदर डेयरी के पास कार वाले ने 2-3 लोगों के ऊपर कार चढ़ा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। कार सड़क के बीचोबीच डिवाइडर पर चढ़ी हुई थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ व जांच से पता चला कि दो लोग हादसे में घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए एसडीएन अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा आरोपी कारचालक राहुल पुलिस को मौके पर मौजूद मिला। उसे पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस टीम घायलों का बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंची। वहां पुलिस को घायल सुंदर नगरी निवासी मोहम्मद इस्लाम मिले। वहीं, दूसरे घायल की पहचान 40 वर्षीय सोनू की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों व घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गये आरोपी कारचालक से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें