यात्रियों के लिए चलाई गईं विशेष रेलगाड़ियां, रद्द गाड़ियां बहाल
जम्मू और पंजाब में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। शनिवार को तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं और रविवार के लिए पांच और रेलगाड़ियों की...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जम्मू एवं पंजाब के विभिन्न इलाकों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए उत्तर रेलवे की ओर से लगातार विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। शनिवार को जम्मू एवं उधमपुर से तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं, जबकि रविवार के लिए भी पांच विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करने की घोषणा उत्तर रेलवे ने की है। युद्ध विराम के साथ उत्तर रेलवे ने पहले रद्द की गई सभी गाड़ियों को बहाल करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के कई इलाकों, अमृतसर, बठिंडा, उधमपुर आदि में हमले किए गए थे। वहां एयरपोर्ट बंद होने के चलते विमानों का परिचालन बंद हो रखा है।
ऐसे में केवल रेल सेवा के जरिये ही वहां से लोगों को निकाला जा रहा है। इसके लिए उत्तर रेलवे द्वारा लगातार विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। शुक्रवार को जहां तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं तो वहीं शनिवार को जम्मू तवी से नई दिल्ली के लिए दो जबकि उधमपुर से एक रेलगाड़ी चलाई गई। इनके माध्यम से हजारों यात्री शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। रविवार एवं सोमवार को पुरानी दिल्ली एवं दिल्ली कैंट से बठिंडा के लिए दो विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। यह दोनों रेलगाड़ियां वापसी में वहां फंसे यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली लौटेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए कई रेलगाड़ियों की सेवा को अस्थायी तौर पर निरस्त किया गया था। लेकिन शाम को युद्ध विराम की घोषणा के बाद इन गाड़ियों की सेवा को बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ियां अब सामान्य दिनों की तरह चलती रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।