ऑपरेशन सिंदूर : तेलंगाना के मंदिरों में सेना के लिए की गई विशेष पूजा
शब्द : 112 ---------- हैदराबाद, एजेंसी भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तेलंगाना के मंदिरों में

शब्द : 112 ---------- हैदराबाद, एजेंसी भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तेलंगाना के मंदिरों में सशस्त्र बलों के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के बंदोबस्त विभाग के निदेशक ने कहा कि विभिन्न मंदिरों में स्थानीय प्रतिनिधियों, विधायकों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों की प्रतिभागिता के साथ भारत की तीनों सेनाओं के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया जाए। हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पूजा में इन सभी लोगों की सहभागिता स्वैच्छिक है। इसी क्रम में वेमुलावाड़ा स्थित राजेश्वर स्वामी मंदिर सहित प्रदेश के सैकड़ों मंदिरों में हवन व विशेष पूजा आयोजित की गई। पूजा में तीनों सेनाओं के सैन्य कर्मियों की सुरक्षा व सफलता के लिए प्रार्थना की गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।