खेल : ओलंपिक - फुटबॉल खिताब के लिए भिड़ेंगे स्पेन और फ्रांस
फुटबॉल खिताब के लिए भिड़ेंगे स्पेन और फ्रांस मार्सिले (फ्रांस)। Üपेरिस ओलंपिक में
फुटबॉल खिताब के लिए भिड़ेंगे स्पेन और फ्रांस मार्सिले (फ्रांस)। Üपेरिस ओलंपिक में पुरुष फुटबॉल खिताब के लिए स्पेन और फ्रांस के बीच मुकाबला होगा। पिछले 32 वर्षों में यह पहला अवसर होगा जबकि यूरोप की कोई टीम स्वर्ण पदक जीतेगी। बार्सिलोना ओलंपिक 1992 में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्पेन ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद स्थानापन जुआनलू सांचेज के गोल से मोरक्को को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी और रिकॉर्ड पांचवीं बार फाइनल में प्रवेश किया। फ्रांस ने एक अन्य सेमीफाइनल में मिस्र को 3-1 से पराजित किया। मिस्र और मोरक्को के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा।
सांचेज ने 85वें मिनट में गोल करके स्पेन को फाइनल में पहुंचाया। इससे पहले टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले सूफियाने रहीमी के 37वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदलने से मोरक्को मध्यांतर तक 1-0 से आगे था। उसके बाद फर्मिन लोपेज ने 65वें मिनट में स्पेन की तरफ से बराबरी का गोल किया। स्पेन की महिला टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना ब्राजील से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।