Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSouth Africa Dominates Scotland by 80 Runs in Women s T20 World Cup

खेल : दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 80 रन से धोया

दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को 80 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 166 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड 86 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 08:14 PM
share Share

दुबई, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी-20 विश्व कप में बुधवार को स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में 80 रन से हराया। यह दक्षिण अफ्रीका की दूसरी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 17.5 ओवर में 86 रन पर सिमट गई। स्कॉटलैंड की सिर्फ दो बल्लेबाज कैथरीन फ्रेजर (14) और ऐल्सा लिस्टर (12) दोहरे अंक तक पहुंची। इसके अलावा 11 रन अतिरिक्त के रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोनकुलुलेको मलाबा तीन जबकि क्लो ट्रायोन और नेदिन डि क्लर्क ने दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले कप्तान लॉरा वोलवार्ट (40) और तेजमिन ब्रिट्स (43) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाने में सफल रही। मारिजेन कैप ने 24 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें