खेल : क्रिकेट- टी-20 सीरीज के लिए क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान
टी-20 सीरीज के लिए क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डरबन। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान
टी-20 सीरीज के लिए क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डरबन। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हेनरिक क्लासेन की अगुआई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त नियमित कप्तान एडेन मार्कराम को तीसरे टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसके अलावा मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और ट्रस्टिन स्टब्स भी बाहर रहेंगे। पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में, दूसरा 13 को सेंचुरियन में और तीसरा 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। टी-20 टीम : हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फेरेरा, रीजा हेंड्रक्सि, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्जे, एन पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमेलाने और रासी वैन डेर डूसन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।