Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSonam Wangchuk Ends Hunger Strike Pays Tribute at Gandhi Smriti

अपडेट1 ::: वांगचुक को हिरासत से रिहा किया गया, अनशन तोड़ा

जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और लद्दाख के अन्य लोगों ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्हें पुलिस हिरासत से रिहा किया गया और उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया। वांगचुक ने सरकार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और लद्दाख के कई अन्य लोगों ने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर बुधवार शाम श्रद्धांजलि अर्पित की और बताया कि उन्हें पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने अपना अनशन भी समाप्त कर दिया। वांगचुक ने बताया कि उनके समूह ने अपनी मांगों को सूचीबद्ध करते हुए सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि हमें जल्द शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया गया है। वांगचुक ने बताया कि हमने अपना अनशन खत्म कर दिया है। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हमने सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है कि लद्दाख के लिए ऐसे प्रावधान किए जाएं जिससे इसकी पारिस्थितिकी को संरक्षित किया जा सके और इस प्रावधान के लिए छठी अनुसूची है, जो स्थानीय लोगों को संसाधनों पर शासन और प्रबंधन का अधिकार देती है। वांगचुक ने कहा, ‘हिमालय में स्थानीय लोगों को सशक्त बनाया जाना चाहिए क्योंकि वे ही इसका सबसे अच्छी तरह संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि गृह मंत्रालय ने हमें आश्वासन दिया है इसलिए आने वाले दिनों में हम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें