हिरासत में लिए जाने से नाराज सोनम वांगचुक अनशन पर बैठे
- सोमवार रात सौ से ज्यादा लोग सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे - लद्दाख को पूर्ण
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता लद्दाख से चलकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंचे सोनम वांगचुक को सोमवार रात साथियों के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान बवाना थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। हिरासत में लिए जाने से नाराज सोनम वांगचुक मंगलवार को अनशन पर बैठ गए।
दरअसल, सोनम वांगचुक लद्दाख को छठी अनुसूची में दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर राजधानी की ओर मार्च कर रहे थे। वांगचुक, एक महीने पहले लेह से शुरू हुई ‘दिल्ली चलो पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। वह सवा सौ साथियों के साथ सोमवार देर रात करीब 11 बजे सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे। इस दौरान आउटर नॉर्थ जिला पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया और वापस जाने के लिए कहा। जब वे नहीं माने तो पुलिस ने सोनम वांगचुक और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सोनम और उनके 40 साथियों को बवाना थाने ले गई। इसके अलावा अन्य को अलग-अलग थानों में रखा गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनम वांगचुक को थाने की इमारत के पिछले हिस्से में एक बड़े कमरे में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रोजनामचे में हिरासत का समय करीब सवा दो बजे रात का दिखाया है। इसलिए मंगलवार रात सवा दो बजे पहले उन्हें छोड़ना भी है।
लद्दाख सांसद को भी समर्थकों समेत हिरासत में लिया
लद्दाख के सांसद हनीफा जान भी अपने समर्थकों के साथ सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे। बॉर्डर पर पहले से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और एडिशनल डीसीपी भरत रेड्डी को तैनात किया गया था। पुलिस ने लद्दाख के सांसद और उनके साथ आए 30 लोगों को हिरासत में ले लिया। सांसद को समर्थकों समेत नरेला पुलिस थाने में रखा गया है।
बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी
सिंघु बॉर्डर सहित अन्य बॉर्डर पर पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सोनम वांगचुक के कुछ समर्थक सोनीपत में उतर गए थे। उनके रेल या अन्य साधन से दिल्ली में आने की आशंका है।
...
‘लेह एपेक्स बॉडी कर रही आंदोलन का नेतृत्व
पदयात्रा का आयोजन ‘लेह एपेक्स बॉडी ने किया था। वह कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर पिछले चार साल से लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा दिए जाने और इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने, लद्दाख के लिए लोक सेवा आयोग के साथ ही शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और लेह एवं कारगिल जिलों के लिए अलग लोकसभा सीटों की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रही है।
...
याचिका दायर, तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता
सोनम वांगचुक को हिरासत में लेने का मामला कोर्ट पहुंच गया है। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को एक याचिका दायर कर इसे चुनौती दी गई। दरअसल वह लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च कर रहे थे। मामले में तीन अक्तूबर को सुनवाई होगी।
हाजी मुस्तफा द्वारा अधिवक्ता विक्रम हेगड़े के माध्यम से याचिका दायर की गई। इसमें कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस से जुड़े व्यक्तियों की रिहाई की भी मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश मनमोहन एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने मामले की तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इस याचिका पर पीठ तीन अक्तूबर को सुनवाई के लिए सहमत हो गई। याचिका में निषेधाज्ञा को रद्द करने का निर्देश देने की भी मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।