पिता के मकान पर फर्जी तरीके से कर्ज लेने वाले बेटे-बहू गिरफ्तार
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता आर्थिक अपराध शाखा ने पिता के मकान पर फर्जी तरीके...
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
आर्थिक अपराध शाखा ने पिता के मकान पर फर्जी तरीके से ढाई करोड़ रुपये का कर्ज लेने वाले बेटे-बहू को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने 2018 में इस बाबत एफआईआर दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, कमला नगर निवासी राजिंदर जयपुरियार ने 2011 में नोएडा सेक्टर-31 में एक मकान खरीदा था। पीड़ित ने छोटे बेटे अनुज को पत्नी और दो बच्चों के साथ नोएडा स्थित मकान में रहने की इजाजत दी थी। इस बीच पीड़ित को चोलमंडलम फाइनेंस कंपनी ने बताया कि नोएडा स्थित उसके मकान पर 2 करोड़ 47 लाख रुपये का कर्ज लिया गया है। इस कर्ज के लिए आवेदन करने वालों में राजिंदर की पत्नी और बेटे-बहू का नाम था। जांच में सामने आया कि अनुज ने गलत तरीके से यह कर्ज लिया था। इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज कर ली। आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को राजिंदर के साथ फर्जीवाड़े में उनके बेटे-बहू को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।