Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSoaring Food Prices Tomato and Onion Costs Double Compared to January 2023

औसत महंगाई गिरी लेकिन कीमतें बीते वर्ष के मुकाबले दोगुना

जनवरी 2023 और 2024 की तुलना में खाद्य वस्तुओं के दाम दोगुना हो गए हैं। टमाटर और प्याज की कीमतें अब 20-25 रुपये और 60-70 रुपये प्रतिकिलोग्राम हैं। इसके साथ ही, मंगूफली, सूरजमुखी और सरसों जैसे खाद्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
औसत महंगाई गिरी लेकिन कीमतें बीते वर्ष के मुकाबले दोगुना

- टमाटर और प्याज की कीमतों में जनवरी 2023 व जनवरी 2024 की तुलना में दोगुना - मंगूफली, सूरजमुखी और सरसों जैसे खाद्य तेल की कीमतों में सितंबर के बाद से बढ़ोतरी जारी

नई दिल्ली। अरुण चट्ठा

बीते कुछ महीनों के दौरान सर्दी के मौसम में औसत खुदरा महंगाई दर में कमी आई है लेकिन कुछ खाद्य वस्तुओं के दाम अब भी जनवरी 2023 और 2024 की तुलना में दोगुना से अधिक है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा जारी जनवरी 2025 की रिपोर्ट से पता चलता है कि थाली में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले टमाटर और प्याज के दामों से लोगों को उम्मीद के अनुरूप कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। इनकी कीमतें दो वर्ष पहले की तुलना में अब भी दोगुना या उससे अधिक हैं। ऊपर से मंगूफली, सूरजमुखी और सरसों जैसे तीन मुख्य खाद्य तेलों की कीमतें सितंबर 2024 से लगातार बढ़ रही हैं।

रिपोर्ट से पता चलता है कि खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.22 प्रतिशत पर आ गई लेकिन थाली में शामिल होने वाले अहम खाद्य पदार्थों की कीमतें उम्मीद से अधिक हैं। देश में तेज आर्थिक विकास के लिए जरूरी है कि खाद्य वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित रखा जाए लेकिन कुछ खाद्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अकसर ठंड व फसल के दिनों में प्याज और टमाटर की कीमतें काफी नीचे आ जाती थी। जनवरी 2023 और जनवरी 2024 में टमाटर 10 रुपये किलोग्राम के आसपास बाजार में बिक रहा था लेकिन आज राष्ट्रीय औसत के आधार पर देखा जाए तो टमाटर की कीमतें 20-25 रुपये प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर है। यही स्थिति प्याज की कीमतों की है। देश के कुछ हिस्सों में अच्छी गुणवत्ता वाली प्याज 60-70 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक बिक रही है। जबकि जनवरी के महीने में वर्ष 2023 और 2024 में 30 रुपये प्रतिकिलोग्राम के आसपास प्याज बिक रही थी। सालाना आधार पर देखा जाए तो दिसंबर 2024 में दिसंबर 2023 की तुलना में खाद्य तेल के दाम करीब 12-15 फीसदी बढ़ गए है। खाद्य तेल की कीमतों में बीते कुछ महीने से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके अतिरिक्त दाल, चावल और गेहूं की कीमतें भी बढ़ी हैं।

--------------

खाद्य वस्तुओं की कीमतें तुलनात्मक

वस्तु व सब्जी जनवरी 2023 जनवरी 2025

टमाटर 10-12 20-25

प्याज 25-27 60-70

चावल 37 42

गेहूं 32 35

अरहर दाल 115 150

उड़द दाल 112 115

मूंग दाल 100 105

चना दाल 70 85

-------------

खाद्य तेल के दामों में उछाल

तेल सितंबर 2024 जनवरी 2025

मूंगफली 185 200

सूरजमुखी 130 155

सरसों 150 170

नोट- उपरोक्त कीमतें रुपये प्रति किलोग्राम में हैं

------------

उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों महंगाई के मामले में दूसरे नंबर पर

रिपोर्ट कहती है कि विकसित राष्ट्र और तेजी से आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले अधिकांश देशों में महंगाई की चुनौती है। नवंबर की तुलना में दिसंबर 2024 में महंगाई में गिरावट की गति धीमी हुई है। दिसंबर में कुछ देशों में महंगाई बढ़ी है। हालांकि चीन में महंगाई दर घटकर 0.1 प्रतिशत के स्तर पर आ गई जो मार्च के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंची। ब्राजिल में यह घटकर 4.9 प्रतिशत पर आ गई। जबकि दिसंबर में रूस और दक्षिणी अफ्रिका में महंगाई बढ़ी है। औसत आधार पर देखा जाए तो उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों में रूस में सबसे अधिक महंगाई है। उसके बाद भारत का नंबर आता है।

------------

उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों में औसत महंगाई

देश महंगाई प्रतिशत

रूस 8.9

भारत 5.5

ब्राजील 4.9

दक्षिणी अफ्रीका 2.9

चीन 0.1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें