ठक-ठक गैंग के बदमाशों ने कार से चार लाख रुपये उड़ाए
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में गुरुवार को...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में गुरुवार को ठक-ठक गैंग के बदमाश एक कार से बैग उड़ा ले गए। बैग में चार लाख रुपये, एक लैपटॉप और पर्स रखा हुआ था। कार चालक की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
25 वर्षीय सुनील ठाकुर परिवार के साथ गुरुग्राम सेक्टर-17 में रहते हैं। वह गुरुग्राम में राजकुमार यादव की कार के चालक हैं। गुरुवार को सुनील राजकुमार को कार से यूपी के बागपत लेकर गए थे। वहां से दोपहर 2:45 बजे लौटते समय जब वह शास्त्री पार्क में पुश्ता रोड पर गामड़ी एक्सटेंशन के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने बोनेट से मोबिल ऑयल टपकने का इशारा किया। सुनील ने सड़क किनारे कार खड़ी कर दी। इस दौरान राजकुमार भी कार से बाहर निकलकर बोनट खोलकर देखने लगे। इंजन से मोबिल ऑयल नहीं टपक रहा था। सुनील ने बोनट को नीचे किया तो देखा कि कार की डिग्गी में रखा बैग बाइक सवार दोनों युवक लेकर भाग रहे हैं। उन्होंने बदमाशों को पीछा करने का प्रयास किया, मगर वह गलत दिशा से होते हुए भाग गए। सुनील की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।