Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीKashmiri Gate, Mobile, Chinajapati, Badmash, Raided, Police, Arrest, Bravery, Crime

मोबाइल झपटकर भाग रहे युवक को नर्स ने पकड़ा

कश्मीरी गेट इलाके में मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को एक नर्स ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की। गश्त कर रहे पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को काबू भी कर लिया गया। अब पुलिस आरोपी के...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 21 Aug 2017 09:25 AM
share Share
Follow Us on

कश्मीरी गेट इलाके में मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को एक नर्स ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की। गश्त कर रहे पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को काबू भी कर लिया गया। अब पुलिस आरोपी के पिछले आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।जानकारी के अनुसार प्रिया तोमर स्वरूप नगर में रहती हैं। वह पानीपत के अस्पताल में नर्स हैं। प्रिया शनिवार दोपहर करीब तीन बजे कश्मीरी गेट इलाके किसी काम के सिलसिले में आई हुई थीं। वह कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या छह के पास खड़ी थीं। इसी दौरान किसी ने फोन किया तो उन्होंने मोबाइल पर्स से निकाला और बात करने लगीं। तभी पीछे से एक युवक आया और प्रिया का मोबाइल छीनकर भागने लगा। पलभर में खुद को सम्भालते हुए प्रिया पैदल ही युवक के पीछे भागने लगीं। कुछ दूर जाकर झपटमार को पकड़ लिया और पिटाई करने लगीं। इसी दौरान हेडकांस्टेबल नेमपाल भी गश्त करते पहुंच गया और उसने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी विकास के कब्जे से प्रिया का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार क जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें