Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSmriti Mandhana s Explosive Innings Leads RCB to Victory Over Delhi Capitals in WPL

खेल : मंधाना की तूफानी पारी से बेंगलुरु ने दिल्ली धोया

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 22 गेंदों बाकी रहते हराया। बेंगलुरु की जीत में स्मृति मंधाना (81) और डैनी व्याट (42) की शानदार पारियों का योगदान रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
खेल : मंधाना की तूफानी पारी से बेंगलुरु ने दिल्ली धोया

डब्ल्यूपीएल वडोदरा, एजेंसी। रेणुका सिंह (23/3) और जॉर्जिया वेयरहैम (25/3) की उम्दा गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना की तूफानी पारी से चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स को 22 गेंद रहते विकेट से करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु की यह लगातार दूसरी जीत है। दिल्ली की पहली हार है। बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पहले दिल्ली को 19.3 ओवर में 141 रन पर समेट दिया। उसके बाद लक्ष्य 16.2 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना (81) और डैनी व्याट (42) ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। इस दौरान मंधाना ज्यादा आक्रामक रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 गेंदों में 107 रन की साझेदारी की। अरुंधित ने डैनी को जेमिमा के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। मंधाना का इस पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने एलिसे पैरी (7 नाबाद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े। शिखा पांडे ने अरुंधति के हाथों मंधाना को कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया। तब टीम जीत से सिर्फ नौ रन दूर थी। रिचा घोष (11) ने छक्के के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की।

दिल्ली की शुरुआत ही खराब रही। रेणुका ने पहले ही ओवर की दूसरी ही गेंद पर शेफाली (0) को कप्तान मंधाना के हाथों मिड ऑफ पर कैच करवाकर दिल्ली को पहला झटका दिया। इससे टीम अंत तक उबर नहीं पाई। उसकी दो बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (34) और सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। मेग लैनिंग (17) ने जेमिमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। जॉर्जिया ने जेमिमा को रिचा के हाथों स्टंप कराकर यह साझेदारी तोड़ी। किम गार्थ (19/2) ने लैनिंग को पैरी के हाथों कैच करवाया। सदरलैंड (19) ने एकता बिष्ट पर छक्का जड़ा पर रेणुका के अगले ओवर में स्मृति को कैच थमा बैठी। एकता (35/2) ने जेस जोनासेन (1) और मारिजेन कैप (12) को लगातार ओवर में पवेलियन भेजा। जॉर्जिया ने दो गेंदों के भीतर सारा और राधा यादव (0) को पवेलियन की राह दिखाई। रेणुका ने शिखा (14) और गार्थ ने अरुंधति (4) को पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली की पारी को समेटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें