Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSmriti Mandhana Rises to Third in ICC Women s ODI Rankings

खेल : मंधाना आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

मंधाना आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर दुबई। भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

मंधाना आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर दुबई। भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना मंगलवार को जारी महिलाओं की आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) एकदिवसीय रैंकिंग में एक पायदान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मंधाना के नाम 738 रेटिंग अंक हैं और वह वनडे प्रारूप में भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सूची में अपना नौवां स्थान बरकरार रखा है।

श्रीलंका की दिग्गज बल्लेबाज चामरी अट्टापट्टू तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गईं जबकि टीम की उनकी साथी बल्लेबाज  नीलाक्षिका डी सिल्वा (तीन पायदान ऊपर 32वें), हर्षिता समरविक्रमा (आठ स्थान ऊपर 44वें) और कविशा दिलहारी (चार स्थान ऊपर 50वें पायदान) ने भी रैंकिंग में सुधार किया।

मंधाना टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में चौथे स्थान का बचाव करने में सफल रहीं। समरविक्रमा और आयरलैंड की सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे।

श्रीलंका और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 44 गेंद में 65 रन बनाने वालीं समरविक्रमा तीन स्थान के सुधार के साथ 13वें तो वहीं 75 गेंद में 119 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाली लुईस चार स्थान के सुधार के साथ 21 स्थान पर पहुंच गईं। लुईस इससे पहले जुलाई 2022 में इस रैंकिंग पर पहुंची थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें