Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSmriti Irani Raises Concerns Over Lack of Data on Women in Gem and Jewelry Sector

आभूषण क्षेत्र में महिलाओं के आंकड़े उपलब्ध नहीं : ईरानी

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में महिलाओं के बारे में आंकड़ों की कमी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने उद्योग को महिलाओं के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी बढ़ाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 08:46 PM
share Share

नयी दिल्ली, एजेंसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने मंगलवार को रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में महिलाओं के बारे में व्यापक आंकड़ों की कमी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने उद्योग को इस मुद्दे पर गौर करने का सुझाव दिया है। वह आभूषण निर्यात के कारोबार में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने पर रत्न एवं आभूषण निर्यातकों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।

स्मृति ने कहा, मैं जिस सवाल से सबसे अधिक परेशान हूं, वह यह है कि जब आप रत्न एवं आभूषण के कारोबार में महिलाओं के बारे में बात करते हैं और इस अवधारणा पर शोध करने का प्रयास करते हैं तो आंकड़े और अध्ययन बहुत कम और बिखरे होते हैं।

उन्होंने निर्यातकों के निकाय को इस बाधा को दूर करने का सुझाव दिया। उद्योग को बिजनेस स्कूलों से भी संपर्क करना चाहिए और उन्हें इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए अवसरों के बारे में बताना चाहिए। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान भारत का रत्न एवं आभूषण निर्यात 7.73 प्रतिशत घटकर 17.16 अरब डॉलर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें