Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSmriti Irani Highlights India s Global Progress and Economic Potential

भारत की वित्तीय संभावनाओं से दुनिया पूरी तरह अवगत नहीं : स्मृति ईरानी

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिका में कहा कि भारत की प्रगति और वित्तीय संभावनाओं की वैश्विक जानकारी की कमी है। उन्होंने छोटे कारोबारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हुए बताया कि 90...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 05:06 PM
share Share

वाशिंगटन, एजेंसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि भारत की प्रगति के बारे में वैश्विक स्तर पर जानकारी का अभाव है और उसकी वित्तीय संभावनाओं से दुनिया पूरी तरह अवगत नहीं है। अमेरिका का दौरा कर रहीं भाजपा नेता ने ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन अमेरिका के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

स्मृति ईरानी ने कहा, भारत ने कितनी प्रगति की है, इस बारे में जानकारी की कमी है। भारत में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए की गई कार्रवाई के बारे में भी ज्यादा सूचनाएं नहीं हैं। इसी तरह से देश में विशुद्ध विनिर्माण, यहां के कृषि आधारित उद्योग के बारे में यह गलत धारणा है कि हमारी अर्थव्यवस्था केवल बड़े व्यवसायों के लिए खुली है।

छोटी दुकानें बड़ा कारोबार कर रहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, वर्तमान में अगर आप हमारे देश में छोटे कारोबारियों को देखें तो 90 प्रतिशत खुदरा व्यापार तथाकथित असंगठित क्षेत्र में होता है। व्यवसाय के दृष्टिकोण से छोटी दुकानें जिन्हें अक्सर दिल्ली में ‘किराना दुकान या अमेरिका में ‘मॉम-एंड-पॉप स्टोर कहा जाता है, वे 844 अरब डॉलर का कारोबार कर रही हैं।

कोविड रोधी टीके हमारी उपलब्धि

स्मृति ईरानी ने तीन महीने से भी कम समय में कोरोना रोधी टीके की 2.2 अरब खुराक देने की उपलब्धि को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, भारत से बाहर के लोग, खासकर पश्चिमी देशों के लोग हैरान थे। उन्हें हैरानी थी कि हमने एक ऐप के जरिये न सिर्फ लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया बल्कि छह लाख गांवों के लोग यह जानते थे कि महामारी में उन्हें क्या करना है।

पीपीई सूट का निर्माण किया

भाजपा नेता ने कहा, अन्य देश भी इस बात से चकित थे कि भारत केवल तीन महीनों में पीपीई सूट निर्माण में एक प्रमुख शक्ति बन सकता है, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन सकता है, चीन के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है तथा आपूर्ति श्रृंखला में वित्तीय बाधाओं को तोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के कदम उठाने का इंतजार नहीं कर रहा है, बल्कि उसने दुनिया को फायदा पहुंचाने वाले समाधान तैयार प्रस्तुत किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें