Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSkill Test for 566 Junior Judicial Assistant Posts to Begin on September 7

जूनियर ज्यूडिशयल असिस्टेंट के 566 पदों के लिए सात सितंबर से परीक्षा होगी

जूनियर ज्यूडिशयल असिस्टेंट के लिए सात सितंबर से परीक्षा होगी - हि. जॉब्स - 566

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 06:41 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जिला व सत्र न्यायालय और फैमिली कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 566 पदों पर भर्ती के लिए सात सितंबर से स्किल टेस्ट प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए केंद्रों का नाम तय कर लिया गया है। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में इस प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने स्किल टेस्ट के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी की ओर से यह प्रक्रिया सात सितंबर को शुरू होगी और 28 सितंबर तक चलेगी। इस अवधि में सात अलग-अलग दिन तीन पालियों में अभ्यर्थियों को बुलाकर स्किल टेस्ट कराया जाएगा। सात और आठ सितंबर को टेस्ट के बाद 14 व 15 सितंबर को और फिर 21, 22 व 28 सितंबर को स्किल टेस्ट कराया जाएगा।

डीएसएसएसबी के अधिकारी के मुताबिक, 566 पदों के सापेक्ष आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी 2 सितंबर को ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें दिक्कत होने पर चार व पांच सितंबर को अभ्यर्थी डीएसएसएसबी के कार्यालय पहुंचकर एडमिट कार्ड हासिल कर सकेंगे। पहली पाली के अभ्यर्थियों को सुबह नौ से पौने दस बजे तक, दोपहर की पाली के अभ्यर्थियों को 11:30 बजे से 12:15 बजे के बीच और तीसरी पाली के अभ्यर्थियों को दोपहर दो से पौने तीन बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

163 कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक पदों के लिए साक्षात्कार 4 नवंबर से शुरू

विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 163 कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हो जाएगी। इन पदों पर यह भर्ती संविदा पर एक साल के लिए होगी। इसके लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की ओर से अलग-अलग विंग के लिए 23 अगस्त तक आवेदन मांगे थे। आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों का अब साक्षात्कार होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एक साल के लिए तैनाती दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें