Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSinner Defeats Rune Reaches Quarterfinals of Australian Open for Third Time

खेल : टेनिस - रूने को हरा शीर्ष खिलाड़ी सिनर तीसरी बार क्वार्टर में

रूने को हरा शीर्ष खिलाड़ी सिनर तीसरी बार क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियन ओपन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on

रूने को हरा शीर्ष खिलाड़ी सिनर तीसरी बार क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियन ओपन

02 ग्रैंड स्लैम खिताब पिछले साल जीते इटली के यानिक ने

24 ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक आज अल्काराज से भिड़ेंगे

मेलबर्न, एजेंसी। दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर तीसरी बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सोमवार को 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर के मुकाबले में डेनमार्क के होल्गर रूने को शिकस्त दे दी।

मेडिकल टाइमआउट लिया : दोनों को मैच में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा। फिर सिनर की दमदार सर्विस पर रॉड लेवर एरिना का नेट निकल जाने से भी 20 मिनट का विलंब हुआ। सिनर गर्मी से निपटने के लिए चेहरे पर ठंडा तौलिया रखते दिखे और कई बार गर्दन पर पानी भी गिराया। तीसरे सेट में दस मिनट से ज्यादा विलंब के बीच वह लॉकर रूम में चिकित्सा सहायता के लिए गए।

आखिर में गत चैंपियन सिनर ने 13वीं वरीयता प्राप्त रूने को 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

अब सामना मिनॉर से : सिनर का सामना अब आठवें वरीय मेजबान खिलाड़ी एलेक्स डि मिनॉर से होगा। उन्होंने लगातार सेट में गैर वरीय अमेरिका के एलेक्स मिचेलसन को 6-0, 7-6, 6-3 से पराजित किया।

55वीं रैंकिंग वाले इटली के ही लोरेंजो सोनेगो ने अमेरिकी क्वालीफायर लर्नर टिएन को 6-2, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी। अब उनका सामना 21वें वरीय अमेरिका के बेन शेल्टन से होगा। वह फ्रांस के गेल मोंफिल्स के मैच के बीच से हटने से अंतिम-आठ में पहुंचे। जब 38 वर्षीय गेल मैच से हटे, उस समय बेन 7-6, 6-7, 7-6, 1-0 से आगे थे।

अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में नोवाक जोकोविच की टक्कर कार्लोस अल्काराज से और अलेक्जेंडर ज्वेरेव की भिड़ंत टॉमी पॉल से होगी।

एलिना छह साल बाद क्वार्टर में : महिला वर्ग में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने 1-4 से पिछड़ने के बाद अगले 12 में से 11 गेम जीतकर वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 30 वर्षीय एलिना 12वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। वह 2019 के बाद यहां पहली बार अंतिम आठ में पहुंची हैं।

एलिना ने 2021 में फ्रांस के गेल मोंफिल्स से शादी की और दोनों की बेटी सकाइ का जन्म 2022 में हुआ। स्वितोलिना का सामना अब 19वीं रैंकिंग वाली मेडिसन कीस से होगा। उन्होंने 2022 विम्बलडन चैंपियन एलेना रायबाकिना को 6-3, 1-6, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। कीस 2015 और 2022 में यहां सेमीफाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने इस महीने की शुरूआत में एडीलेड में खिताब जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें