Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSilver ETF Assets Surge Fourfold to 12 331 Crore Amid Rising Investor Interest

सिल्वर ईटीएफ की परिसंपत्ति अक्टूबर में चार गुना हुई

कोलकाता में सिल्वर ईटीएफ की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों में पिछले एक साल में चार गुना वृद्धि हुई है। यह अक्तूबर 2024 में 12,331 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। घरेलू मुद्रास्फीति और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 04:50 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। सिल्वर ईटीएफ की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों में पिछले एक साल में उल्लेखनीय चार गुना वृद्धि देखी गई है। यह अक्तूबर 2024 में 12,331 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल अक्तूबर में 2,844.76 करोड़ रुपये थी। इक्रा एनालिटिक्स ने कहा कि घरेलू मुद्रास्फीति के दबावों और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच चांदी में निवेशकों की रुचि बढ़ी है। एजेंसी के अनुसार, 2022 में पेश किए गए सिल्वर ईटीएफ ने अपनी सुलभता और पारदर्शिता से खुदरा निवेशकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। अक्तूबर 2024 में सिल्वर ईटीएफ के तहत कुल 'फोलियो' की संख्या 215 प्रतिशत बढ़कर 4.47 लाख हो गई, जबकि एक साल पहले यह 1.42 लाख थी। इसी अवधि में शुद्ध प्रवाह सालाना आधार 24 प्रतिशत बढ़कर 643.10 करोड़ रुपये हो गया।

आंकड़ों के मुताबिक बाजार में सिल्वर ईटीएफ की संख्या अप्रैल 2023 में आठ से बढ़कर अगस्त 2024 में 12 हो गई। सिल्वर ईटीएफ को भौतिक रूप से खरीदी जाने वाली चांदी की तुलना में अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि इन्हें आसानी से 'स्टोर' किया जा सकता है। खरीद पर जीएसटी से जुड़ी लागत कम होती है। वे अधिक कुशल और नगदी निवेश विकल्प प्रदान करते हैं, क्योंकि वे शेयर बाजार पर सूचीबद्ध होते हैं, जिससे निवेशक यूनिट का निर्बाध रूप से व्यापार कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें