खेल : क्रिकेट - बड़ौदा ने बनाया टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर, भानु ने खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाए। भानु पानिया ने 134 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। पंजाब के अभिषेक ने 28 गेंदों में शतक बनाकर सबसे तेज शतक की बराबरी की। उत्तर प्रदेश ने...
इतिहास : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम को सात विकेट पर 86 रन पर रोक 263 रन से जीत दर्ज की, पंजाब के अभिषेक सबसे तेज शतक की बराबरी की बड़ौदा ने बनाया टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर, भानु ने खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी
रिकॉर्ड की झड़ी
134 रन भानु का टी-20 में बड़ौदा की ओर से सर्वाधिक स्कोर है, उन्होंने दीपक हूडा (108) को पछाड़ा
110 रन बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा बाउंड्री से जुटाकर भानु ने रिकॉर्ड बनाया, केदार देवधर का रिकॉर्ड (80 रन) तोड़ा
15 छक्के लगाकर भानु ने बड़ौदा के लिए रिकॉर्ड बनाया, दीपक हूडा के नौ छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा
37 रिकॉर्ड छक्के बड़ौदा ने अपने पांच विकेट पर 349 रन स्कोर के दौरान लगाए
इंदौर, एजेंसी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को नए रिकॉर्ड बने जब बड़ौदा के टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाए।
बड़ौदा की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भानु पानिया ने 51 गेंद में पांच चौकों और 15 छक्कों की मदद से नाबाद 134 रन बनाए। उनके अलावा अभिमन्यु सिंह राजपूत (53), शिवालिक शर्मा (55) और विष्णु सोलंकी (50) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके बाद बड़ौदा ने सिक्किम को सात विकेट पर 86 रन के स्कोर पर रोककर 263 रन से जीत दर्ज की। निहाद राठव और महेश पीथिया ने दो-दो विकेट लिए।
अभिषेक ने रिकॉर्ड शतक से जीता पंजाब
राजकोट। पंजाब के अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने 28 गेंद में शतक के साथ इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।
अभिषेक ने 29 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली जिससे पंजाब ने 143 रन के लक्ष्य को सिर्फ 9.3 ओवर में हासिल कर लिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 छक्के और छह चौके मारे। इससे पहले पंजाब के गेंदबाजों ने मेघालय को सात विकेट पर 142 रन के स्कोर पर रोक दिया। अर्पित भटेवाड़ा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है जिन्होंने इस साल साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद में शतक जड़ा था। इस तरह अभिषेक एक गेंद से उसकी बराबरी करने में चूक गए।
भुवनवेश्वर की हैट्रिक से जीता उत्तर प्रदेश
मुंबई। कप्तान भुवनेश्वर कुमार की हैट्रिक से ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 10 रनों से शिकस्त दे दी। उत्तर प्रदेश के 160 रनों के जवाब में झारखंड ने तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए। इसके बाद विराट सिंह और अनुकूल रॉय ने पारी संभालने का प्रयास किया।
विकास सिंह (23) रन बनाकर आउट हुए। अनुकूल रॉय ने 44 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के से 91 रन बनाए। 16वें ओवर में झारखंड ने 116 रन बना लिए थे। 17वें ओर में भुवनेश्वर ने पहले मिंज (11) को आउट किया। फिर दो गेंद पर बालाकृष्णा और विवेकानंद तिवारी को आउट कर हैट्रिक पूरी की। उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने झारखंड को 19.5 ओवर में 150 पर समेट 10 रन से मुकाबला जीत लिया। इससे पहले उत्तर प्रदेश ने टॉस हारकर आठ विकेट पर 160 रन बनाए। रिंकू सिंह (45), प्रियम गर्ग (31) और समीर रिजवी (24) रन ने जीत में अहम योगदान दिया।
टी-20 प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर
टीम बनाम स्कोर वर्ष
बड़ौदा सिक्किम 349/5 2024
जिम्बाब्वे गाम्बिया 344/4 2024
नेपाल मंगोलिया 314/3 2023
भारत बांग्लादेश 297/6 2024
सनराइजर्स हैदराबाद आरसीबी 287/3 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।