Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीShubman Gill Rested for T20 Series Against Bangladesh as BCCI Manages Workload

खेल : बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में गिल को आराम

भारतीय उपकप्तान शुभमान गिल को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में आराम दिया जाएगा। गिल सभी प्रारूपों में टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। सीरीज 7 अक्टूबर से ग्वालियर में शुरू होगी। कुछ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 11:00 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय उपकप्तान शुभमान गिल को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में बीसीसीआई की कार्यभार प्रबंधन नीति के तहत आराम दिया जाएगा। पंजाब के 25 वर्षीय बल्लेबाज गिल तीनों प्रारूपों में टीम के अहम सदस्य हैं। तीन मैचों की सीरीज सात अक्तूबर से ग्वालियर में शुरू होगी। दूसरा मैच 10 को दिल्ली और तीसरा 13 अक्तूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। भारत अपने अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। टेस्ट मैचों में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले गिल, रोहित, कोहली और यशस्वी के साथ टीम के शीर्ष क्रम में अहम खिलाड़ी हैं। उनके इस सत्र में सभी 10 टेस्ट खेलने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए गिल के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को भी आराम दिया जाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, हां, गिल को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। इन मैचों के तीन दिन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट (16 अक्तूबर) से शुरू होगा। इसलिए सिर्फ तीन दिन के अंतर के कारण गिल को आराम देना महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम : मौजूदा सत्र में टी-20 अंतरराष्ट्रीय भारतीय टीम के लिए सबसे कम महत्वपूर्ण हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से मिलने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक उसके एजेंडे में सबसे ऊपर हैं। साथ ही टीम के लिए वनडे प्रारूप भी महत्वपूर्ण है क्योंकि फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी इसी प्रारूप में खेली जाएगी।

बुमराह-सिराज भी नहीं होंगे : समझा जा रहा है कि टेस्ट टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों के बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। रोहित, विराट और जडेजा की तिकड़ी ने सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी कार्यभार प्रबंधन की जरूरतों के अनुसार आराम दिया जाएगा।

पंत पर फैसला नहीं : यह देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत टी-20 खेलते हैं या नहीं क्योंकि उनका कार्यभार चयनकर्ताओं के लिए सर्वोपरि है और लंबे प्रारूपों में उनकी जरूरत है। अगर पंत को आराम दिया जाता है तो इस साल के नौ महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद एक बार फिर ईशान किशन के नाम पर विचार किया जा सकता है।

-----------------

गिल का इस साल का प्रदर्शन

प्रारूप मैच रन सर्वोच्च औसत 50/100

टी-20 08 266 66 38.00 02/00

वनडे 03 57 35 19.00 00/00

टेस्ट 06 498 110 49.80 02/02

-------------------------------------

नंबर गेम

-7 अक्तूबर से ग्वालियर में शुरू होगी तीन मैचों की सीरीज

-821 रन गिल ने इस साल सभी प्रारूपों में 41.05 की औसत से बनाए हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें