Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीShubman Gill and Rishabh Pant Fit for Second Test Against New Zealand in Pune

खेल : गिल और पंत पुणे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे

पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए शुभमान गिल और ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं। पंत को पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जबकि गिल गर्दन में अकड़न के कारण बाहर थे। टीम में केएल राहुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 05:58 PM
share Share

पुणे, एजेंसी। शुभमान गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हैं। पहले टेस्ट के दूसरे दिन पंत के घुटने में चोट लग गई थी। इससे उन्होंने अधिकतर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं की थी। गिल गर्दन में अकड़न अकड़न के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने मंगलवार को कहा कि यह दोनों मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। पंत काफी अच्छा लग रहा है कि गिल भी इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। उसने बेंगलुरु में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। तब वह थोड़ा असहज लग रहा था लेकिन अब वह तैयार लग रहा है। सरफराज और राहुल में जंग : मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और सरफराज खान के बीच एक स्थान के लिए जंग है। हालांकि मुख्य कोच गौतम गंभीर कर्नाटक के बल्लेबाज को पर्याप्त मौके देने के इच्छुक हैं। डोएशे से अभ्यास सत्र से पहले जब पूछा गया कि क्या राहुल और सरफराज के बीच टीम में जगह बनाने के लिए होड़ है तो उन्होंने कहा, इसमें किसी एक खिलाड़ी का पक्ष लेने की कोई बात नहीं है। मध्यक्रम में एक स्थान के लिए जंग है। सरफराज ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन राहुल की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। वह अच्छी मानसिक स्थिति में है। लेकिन निश्चित तौर पर हमें इस टेस्ट मैच के लिए सात बल्लेबाजों में से छह को टीम में फिट करना होगा। हम पिच को देखने के बाद इस पर फैसला करेंगे। सरफराज ने बेंगलुरु मैच में दूसरी पारी में 150 रन बनाए, जबकि राहुल दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

राहुल पर पूरा भरोसा : उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि हम उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं। यदि आप पिछले तीन महीनों को देखें जब से गौतम ने मुख्य कोच का पद संभाला है, वह उसे (राहुल) जितना संभव हो उतना मौके देना चाहते हैं। हमें उस पर पूरा भरोसा है। लेकिन साथ ही टीम के अंदर बहुत ही प्रतिस्पर्धी माहौल है। सरफराज ने ईरानी ट्रॉफी फाइनल में 150 से अधिक रन (नाबाद 222) बनाए। कोई भी फैसला टीम के हित को ध्यान में रखकर किया जाएगा, लेकिन हम निश्चित रूप से सभी खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। बेंगलुरु में शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट से मिली हार के बाद भारत वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब जब कि वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल कर दिया गया है तो सभी का ध्यान टीम संयोजन पर लगा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें