Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShreyas Iyer to Miss Ranji Match Against Tripura for Personal Reasons

खेल : क्रिकेट - त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच में नहीं खेलेंगे श्रेयस

त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच में नहीं खेलेंगे श्रेयस मुंबई। मुंबई के सीनियर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच में नहीं खेलेंगे श्रेयस मुंबई। मुंबई के सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में 26 अक्तूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दौर के मैच में नहीं खेल सकेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने बुधवार को बताया कि अय्यर ने मुंबई की सीनियर चयन समिति से कुछ दिन का विश्राम देने की अपील की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। मुंबई ने अभी तक वर्तमान सत्र में जो तीन घरेलू मैच खेले हैं, उन सभी में यह 29 वर्षीय बल्लेबाज टीम का हिस्सा था। इनमें शेष भारत के खिलाफ खेला गया ईरानी कप का मैच भी शामिल है जिसमें अय्यर ने 57 और आठ रन बनाए थे। अय्यर ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में 142 रन की पारी खेली थी जिससे मुंबई इस टूर्नामेंट में सत्र की पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें