Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShreyas Iyer to Lead Mumbai Team in Syed Mushtaq Ali Trophy

खेल : श्रेयस संभालेंगे मुंबई की कमान, पृथ्वी भी टीम में

श्रेयस अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम की कप्तानी करेंगे। पृथ्वी साव को भी शामिल किया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे और सिद्धेश लाड जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टीम में हैं। अय्यर ने हाल ही में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। श्रेयस अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की 17 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे। पृथ्वी साव को भी 23 से 15 दिसंबर तक होने वाले राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है। टीमें दिग्गज अजिंक्य रहणे भी हैं जो रणजी ट्रॉफी में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। शानदार फॉर्म में सिद्धेश लाड को भी टीम में जगह दी गई है। श्रेयस रणजी में धमाल मचा रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी करने में जुटे श्रेयस अब तक दो शतकों से 90.40 की औसत से 452 रन बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में ओडिशा के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा। वहीं पृथ्वी को फिटनेस और अनुशासनहीनता के कारणों के चलते रणजी ट्रॉफी मुकाबलों से बाहर कर दिया था।

टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे, आकाश आनंद, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनैद खान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें