Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShreyas Iyer to Captain Punjab Kings in IPL 2025

खेल : श्रेयस संभालेंगे आईपीएल में पंजाब की कमान

श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी सौंपी गई है। पंजाब किंग्स के CEO सतीश मेनन ने इसकी घोषणा की। अय्यर को पिछले साल 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और वह लीग के दूसरे सबसे महंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने रविवार को यह घोषणा की। टीम इंडिया से बाहर चल रहे 30 वर्षीय श्रेयस को पंजाब ने पिछले साल नवंबर में हुई मेगा नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह पंत Ü(27 करोड़ के बाद) लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले साल खिताब जीता था। बावजूद इसके कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया था। श्रेयस ने कहा, टीम प्रबंधन की ओर से मुझ पर विश्वास जताने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है। इसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। हम अपना पहला खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेंगे। यह श्रेयस की तीसरी टीम होगी। उन्होंने लीग की शुरुआत 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें