Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीShreyas Iyer s Century Fuels Mumbai s Strong Lead in Ranji Trophy

खेल : रणजी - अय्यर के शतक के बाद महाराष्ट्र ने किया पलटवार

अय्यर के शतक के बाद महाराष्ट्र ने किया पलटवार रणजी ट्रॉफी मुंबई, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Oct 2024 07:36 PM
share Share

अय्यर के शतक के बाद महाराष्ट्र ने किया पलटवार रणजी ट्रॉफी

मुंबई, एजेंसी। श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी (142) से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में शनिवार को 441 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि उसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 80 रन बनाकर महाराष्ट्र को वापसी का दिलाने का शानदार प्रयास किया।

शतकीय साझेदारी : महाराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में एक विकेट पर 142 रन बनाए थे। स्टंप्स के समय गायकवाड़ के साथ सचिन धास 59 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों अभी तक दूसरे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी कर चुके हैं। पहली पारी में महाराष्ट्र की टीम 126 रन पर सिमट गई थी। इससे गत विजेता मुंबई ने पहली पारी में 315 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी।

इससे पहले मुंबई ने सुबह पहली पारी तीन विकेट पर 220 रन से बढ़ाई। 17 वर्षीय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने तीसरे प्रथम श्रेणी मैच में 176 रन की बड़ी पारी खेली। जहां भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को सात रन पर आउट होने से निराशा का सामना करना पड़ा, वहीं अय्यर ने 190 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 142 रन बनाए।

बड़ौदा का विशाल स्कोर

दिल्ली। यहां खेले जा रहे ग्रुप ए के ही मैच में बड़ौदा ने पहली पारी छह विकेट पर 477 रन बनाकर समाप्त घोषित की। जवाब में सेना की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 74 रन बनाए थे और इस तरह से उसकी टीम बड़ौदा से 403 रन पीछे है।

बड़ौदा की तरफ से शिवालिक शर्मा ने 178 और विष्णु सोलंकी में 125 रन बनाए। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 117 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों से 86 रन की तेज पारी खेली जबकि अतीत शेठ ने 50 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए।

हिमाचल पर दीपक चाहर का पंच

धर्मशाला। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर के मैच के दूसरे दिन हिमाचल को झकझोर दिया। 32 वर्षीय चाहर ने 30 रन पर पांच विकेट लिए जिससे मेजबान टीम पहली पारी में टीम 98 रन पर सिमट गई और राजस्थान ने उसे फॉलोऑन दे दिया। हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे। स्टंप्स तक हिमाचल प्रदेश ने दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए और वह अब भी 89 रन से पीछे चल रहा है।

चिंतन ने आंध्र पर कसा शिकंजा

अहमदाबाद। गुजरात ने चिंतन गजा (92 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और अर्जन नागवासवाला (नाबाद 82 रन) के अर्धशतकों से पहली पारी में 367 रन बनाने के बाद आंध्र की पहली पारी में 137 रन तक पांच विकेट झटक लिए। हालांकि केएस भरत ने 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, फिर भी गुजरात की टीम अब भी 230 रन की बढ़त बनाए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें