Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShreyas Iyer Returns to Mumbai Squad for Ranji Trophy Match Against Odisha

खेल : श्रेयस की मुंबई रणजी टीम में वापसी

श्रेयस अय्यर की ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। पृथ्वी साव को टीम से बाहर किया गया है। अय्यर पिछले मैच में व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल सके थे, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की ओडिशा के खिलाफ बुधवार से होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के लिए गत चैंपियन मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है। श्रेयस निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ मुंबई के पिछले मैच में नहीं खेले थे जो ड्रॉ रहा था। त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले के लिए अगरतला रवाना होने से पहले टीम से बाहर किए गए पृथ्वी को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है। सत्र की शुरुआत में मुंबई टीम का हिस्सा होने के अलावा ईरानी कप खिताब जीतने वाली टीम में भी शामिल पृथ्वी को फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण बाहर रखा गया था। टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शारदुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें