Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShreyas Iyer Appointed Captain of Mumbai Team for Syed Mushtaq Ali Trophy with Prithvi Shaw Included

खेल : क्रिकेट - श्रेयस कप्तान, पृथ्वी मुंबई की टीम में शामिल

श्रेयस कप्तान, पृथ्वी मुंबई की टीम में शामिल मुश्ताक अली ट्रॉफी मुंबईÜ, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on

श्रेयस कप्तान, पृथ्वी मुंबई की टीम में शामिल मुश्ताक अली ट्रॉफी

मुंबईÜ, एजेंसी। श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए रविवार को 17 सदस्यीय मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इसमें पृथ्वी साव को भी शामिल किया गया।

टीम में अजिंक्य रहाणे भी हैं जो रणजी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं और प्रतियोगिता का पहला हिस्सा हाल में खत्म हुआ है। इसके साथ ही वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं।

अय्यर शानदार फॉर्म में : भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे अय्यर इस रणजी सत्र में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। अय्यर ने इस साल जो भी सैकड़े जड़े हैं, वे सभी बड़े शतक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई।

टीम में 25 वर्षीय साव को शामिल किया गया है जिन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई टीम में शामिल किया गया है।

मुंबई की टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे और आकाश आनंद (दोनों विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान।

मोहम्मद शमी भी खेलेंगे

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी सीरीज के दूसरे हाफ में ही हो सकती है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो।

मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का चयन सोमवार को किया जाएगा। अगर शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं जाते हैं तो मेरा मानना ​​है कि वह बंगाल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

समझा जाता है कि चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी मैच से शमी को टीम में शामिल करके जोखिम नहीं लेना चाहती। हालांकि एक साल बाद प्रतिस्पर्धी मैच में उतरे शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ सात विकेट चटकाकर टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें