Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShreyas Iyer and Siddhesh Lad s Stunning Centuries Propel Mumbai in Ranji Trophy

खेल : क्रिकेट - अय्यर, लाड के शानदार शतकों से मुंबई मजबूत

अय्यर, लाड के शानदार शतकों से मुंबई मजबूत मुंबई, एजेंसी। श्रेयस अय्यर (नाबाद 152)

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

अय्यर, लाड के शानदार शतकों से मुंबई मजबूत मुंबई, एजेंसी। श्रेयस अय्यर (नाबाद 152) और सिद्धेश लाड (नाबाद 116) के शानदार शतकों की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप ए में ओडिशा के खिलाफ मैच के पहले दिन ही मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 385 बना लिए थे। श्रेयस ने इस शतक के साथ राष्ट्रीय टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

टूर्नामेंट के चौथे दौर के मुकाबले में बुधवार को ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष महात्रे (18) के जल्दी आउट होने से टीम बैकफुट पर आ गई लेकिन उसके बाद सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सिद्धेश लाड (नाबाद 116) के साथ 135 रन जोड़े मुंबई की वापसी कराई। सिद्धेश लाड का छह साल के बाद शतक का इंतजार खत्म हुआ। हालांकि रघुवंशी (92) शतक से चूक गए। उसी स्कोर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले लौट गए। उसके बाद टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक सिद्धेश और अय्यर की जोड़ी 231 रन की साझेदारी कर चुकी थी। ओडिशा की ओर से बिपलब समान्त्रे ने दो विकेट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें