Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीShooting Incident Over Loud Music in Mohan Garden Caretaker Killed

तेज आवाज में गाना सुनने के विवाद में एक शख्स की हत्या

::सनसनीखेज:: --मोहन गार्डन इलाके की घटना, दोनों आरोपी फरार --दो पक्षों के बीच

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 05:13 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मोहन गार्डन इलाके में 30 सितंबर की देर रात तेज आवाज में संगीत सुनने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि बबलू अपने परिवार के साथ मोहन गार्डन इलाके में रहता था। वह एवी अपार्टमेंट में केयरटेकर की नौकरी करता था। इसी अपार्टमेंट में पुजित और लवनीश भी रहते हैं। पुजीत को तेज आवाज में संगीत सुनने का शौक है। लवनीश अक्सर पुजित को तेज आवाज में संगीत सुनने से मना करता था। 30 सितंबर की रात को पुजित तेज आवाज में संगीत सुनने लगा। थोड़ी देर बाद लवनीश ने उसके फ्लैट के बाहर आकर विरोध जताया। इस पर दोनों के बीच बहस होने लगी। इसी दौरान लवनीश का चचेरा भाई 20 वर्षीय अमन भी आ गया। दोनों ने पुजित को अपने फ्लैट के पास खींच लिया। शोर सुनकर इमारत का केयर टेकर बबलू भी मौके पर आ गया। उसने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान अमन ने लवनीश को पिस्तौल दे दी। बहस के दौरान लवनीश ने गोली चला दी। गोली बबलू के पेट में जा लगी। पुजित ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद अमन और लवनीश फरार हो गए। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें