Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShoaib Akhtar and Wasim Akram Criticize Pakistan s Team Management After Defeat

खेल : क्रिकेट - पाक की हार पर बरसे शोएब अख्तर और अकरम

डायरी पाक की हार पर बरसे शोएब अख्तर और अकरम जब आप विराट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - पाक की हार पर बरसे शोएब अख्तर और अकरम

डायरी पाक की हार पर बरसे शोएब अख्तर और अकरम

जब आप विराट को बताएंगे कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है तो वह तैयार होकर आएंगे और फिर शतक बनाएंगे। उन्हें सलाम। वह एक सुपरस्टार और वर्तमान समय के महान खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि वह 100 शतक बनाएंगे।

-शोएब अख्तर, पूर्व पाक गेंदबाज

दुबई, एजेंसी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से छह विकेट की हार के बाद पाक के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम टीम प्रबंधन पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि टीम बिना किसी स्पष्ट दिशा के टूर्नामेंट में उतरी है।

पहले से जानता था : अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो में कहा, हार से बिल्कुल भी निराश नहीं हूं क्योंकि मैं जानता था कि क्या होने वाला है। आप पांच गेंदबाजों का चयन नहीं कर सकते। पूरी दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है, आप दो ऑलराउंडरों के साथ जाते हैं। कोई बुद्धिहीन और नासमझ टीम प्रबंधन ही ऐसा कर सकता है।

पूर्व तेज गेंदबाज ने आरोप लगाया कि ऐसी टीम चुनी गई जिसमें बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए जरूरी कौशल और समझ की कमी है। उन्होंने कहा, हम खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकते क्योंकि न तो खिलाड़ियों को कुछ पता है, न ही प्रबंधन को। उनके पास रोहित, विराट और शुभमान जैसा कौशल नहीं है। कोई नहीं जानता कि उन्हें क्या करना चाहिए।

हार की आदत हो गई : दूसरी ओर 'स्विंग ऑफ सुल्तान' वसीम अकरम ने एक चैनल से बात करते हुए कहा, हमें अब हार की आदत हो गई है। रिजवान की कप्तानी बेहद खराब रही है। हम कुछ समय से सफेद गेंद क्रिकेट में हारे जा रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि कोई बड़ा फैसला करने का, कड़ा फैसला करने का। अब हमें युवा निडर खिलाड़ियों को लेकर आना होगा।

उन्होंने साथ ही कहा, चाहे आपको पांच-छह खिलाड़ियों को बदलने पड़े, आपको फैसला करना ही होगा। मैच हारें फिर भी आप उन्हें सपोर्ट करें और 2026 के विश्व कप की टीम अभी से तैयार करें। पिछले पांच मैचों में हमारे गेंदबाजों ने केवल 24 विकेट लिए हैं, 60 की औसत से। सबसे शर्मनाक ये है कि विश्व की 14 टीमों में यह गेंदबाजी औसत दूसरी सबसे खराब गेंदबाजी परफॉर्मेंस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें