सत्ता संग्राम::::: सांसद सावंत ने शाइना पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी
- कहा, राजनीतिक कारणों से यह विवाद खड़ा किया गया मुंबई, एजेंसी।
- कहा, राजनीतिक कारणों से यह विवाद खड़ा किया गया मुंबई, एजेंसी।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी को निशाना बनाकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए शनिवार को माफी मांगी। एक दिन पहले शाइना ने इस संबंध में सावंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
सावंत ने मुंबई में पत्रकारों के सामने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी महिला का अपमान नहीं किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कारणों से यह विवाद खड़ा किया गया। मुंबई दक्षिण सीट से लोकसभा सदस्य सावंत ने कहा कि मैं महिलाओं को उनका उचित सम्मान दिलाने में हमेशा आगे रहा हूं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और मुझे जानबूझकर निशाना बनाया गया। इससे मुझे दुख हुआ। फिर भी अगर मेरी टिप्पणी से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं। मालूम हो कि मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि सावंत ने उन्हें एक वस्तु की तरह पेशकर सभी महिलाओं का अपमान किया। मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने भी पुलिस और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।