Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShikhar Dhawan Highlights Jasprit Bumrah s Absence as Crucial for India in Champions Trophy

खेल : क्रिकेट - भारत को बुमराह की कमी बहुत खलेगी : धवन

टूर्नामेंट डायरी भारत को बुमराह की कमी बहुत खलेगी : धवन दुबई, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - भारत को बुमराह की कमी बहुत खलेगी : धवन

टूर्नामेंट डायरी भारत को बुमराह की कमी बहुत खलेगी : धवन

दुबई, एजेंसी। पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना ​​है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की कमी बहुत खलेगी। हालांकि टीम के हालिया फॉर्म और कई मैच विजेता खिलाड़ियों से उसके पास खिताब जीतने का शानदार मौका है।

असर दिखेगा : धवन ने मंगलवार को प्रकाशित आईसीसी के कॉलम में लिखा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी कमी खलेगी और मुझे लगता है कि उन्हें इसका असर दिखेगा। उन्होंने कहा, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उनकी सटीकता को दोहराना मुश्किल है। इस तरह की बड़ी आईसीसी प्रतियोगिताओं में यह बहुत महत्वपूर्ण है।

धवन ने हालांकि टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभमान गिल और हर्षित राणा का समर्थन किया। उन्होंने कहा, हर्षित राणा भी टीम में शामिल हो गए हैं और मुझे लगता है कि यह वाकई रोमांचक है - उन पर नजर रखें, मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं।

भारत बड़ा दावेदार : हाल की फॉर्म और टीम की ताकत देखते हुए धवन भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार मानते हैं। उन्होंने कहा, भारत के पास संतुलित टीम है, खासकर बल्ले से - अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। शुभमान गिल के प्रदर्शन में बहुत निरंतरता है। मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

धवन ने कहा, रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल कर सी है, विराट कोहली भी हैं। वे एक बेहतरीन टीम हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होगा।

निजी कारणों से भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल घर लौटे

दुबई, एजेंसी। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल पारिवारिक इमरजेंसी के कारण दक्षिण अफ्रीका अपने लौट गए हैं। उन्हें पिछले साल सितंबर में गेंदबाजी कोच बनाया गया था। वह शनिवार को भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे और शुरुआती अभ्यास सत्र में भी मौजूद थे।

हालांकि वह सोमवार को दूसरे अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के साथ नहीं थे। भारत को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर है जिससे तेज आक्रमण का दारोमदार मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर है जबकि हार्दिक पंड्या चौथा विकल्प हैं।

पाक में शीर्ष टीमों की वापसी बहुत अहम : वसीम बारी

कराची। पूर्व कप्तान वसीम बारी चैंपियंस ट्रॉफी के जरिये पाकिस्तान में एक वैश्विक क्रिकेट प्रतियोगिता के जरिये शीर्ष टीमों की वापसी देखकर खुश हैं। वह उम्मीद करते हैं कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद के बुरे दिन हमेशा के लिए भुला दिए जाएंगे।

उस भयानक दिन के बाद पाकिस्तान 10 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी नहीं कर सका और उसे घरेलू मैच यूएई में खेलने पड़े। बारी तब स्वर्गीय एजाज बट की अध्यक्षता में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में निदेशक थे जब 3 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम के करीब लिबर्टी चौराहे के पास हमला हुआ था।

बारी ने कहा, वह मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन था। श्रीलंकाई टीम को वापस घर भेजने के लिए एक चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की गई। हमले में छह पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग मारे गए और कई घायल हो गए जिसमें पाकिस्तानी अंपायर अहसान रजा भी शामिल थे। तब यह स्पष्ट हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी या यहां तक ​​कि 2011 विश्व कप मुकाबलों का आयोजन करने की पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

न्यूजीलैंड की टीम में फर्ग्युसन की जगह जैमीसन को मंजूरी

कराची। घायल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की जगह काइल जैमीसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल करने को आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी है। 30 वर्ष के जैमीसन ने 13 वनडे मैच खेले हैं। वह फर्ग्युसन की जगह लेंगे जो दाएं पैर में चोट के कारण बाहर हैं।

यह बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2023 में खेले गए मैच के बाद जैमीसन का पहला वनडे मैच होगा। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। डॉक्टरों ने उन्हें कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण एक साल आराम की सलाह दी थी। उन्होंने जनवरी में केंटरबरी के लिए सुपर स्मैश टी-20 के जरिये वापसी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें