ऑपरेशन विश्वास के तहत आठ महीने में 555 मोबाइल फोन बरामद
शाहदरा जिला पुलिस ने पिछले आठ महीनों में चोरी और गुम हुए 555 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ऑपरेशन विश्वास के तहत, दो फेज में 311 और 244 फोन किए गए हैं। 45 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है और 376 से अधिक को...
--- शाहदरा जिला पुलिस ने गत एक अप्रैल को लॉन्च किया था ऑपरेशन --- पहले फेज में 311 व दूसरे फेज में 244 मोबाइल फोन हुए बरामद
नई दिल्ली। कार्यालय संवादाता
शाहदरा जिले की विभिन्न थानों की स्थानीय पुलिस व विशेष यूनिटों ने मिलकर गत आठ महीनों में चोरी व गुम हुए 555 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि पूरी कार्रवाई के दौरान कुल 45 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 376 से ज्यादा को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई गत एक अप्रैल को लॉन्च किए गए ऑपरेशन विश्वास के तहत की गई है। पूरा ऑपरेशन दो फेज में चला जिसके पहले फेज यानि अप्रैल से जुलाई के बीच 311 व अक्तूबर से 15 दिसंबर तक चले दूसरे फेज में 244 मोबाइल फोन देश के अलग अलग राज्यों में 14 टीमों द्वारा छापेमारी के बाद बरामद किए गए हैं। इन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा इत्यादि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।