Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShahdara Police Arrest Two Members of Poisoning Gang for E-Rickshaw Theft
जहरखुरानी गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
शाहदरा जिला पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के दो बदमाशों तसलीम और अजय को गिरफ्तार किया। दोनों ने नशीला पेय पिलाकर चालक से ई-रिक्शा, मोबाइल और नकदी लूट ली थी। पुलिस ने 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 04:32 PM
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शाहदरा जिला पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों बदमाश नशीला पेय पदार्थ पिलाकर चालक से उसका ई-रिक्शा, मोबाइल और नकदी लूट लिए थे। दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में सुल्तानपुरी निवासी तसलीम और शास्त्री पार्क निवासी अजय शामिल है। इनके पास से पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। आरोपियों ने 23 अगस्त को फर्श बाजार इलाके में वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।