सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली में एक 60 वर्षीय महिला द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। जगतपुरी थाना पुलिस ने 27 सितंबर को छापा मारकर महिला और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके पर पांच महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 04:06 PM
share Share

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार नई दिल्ली, व.सं.। न्यू गोविंदपुरा इलाके में एक 60 वर्षीय महिला सेक्स रैकेट चला रही थी। जगतपुरी थाना पुलिस ने 27 सितंबर को छापा मारकर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पांच महिलाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एसआई अशोक, हेडकांस्टेबल अजीत और कांस्टेबल रेखा को सेक्स रैकेट के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने सूचना को पुख्ता करने के लिए हेडकांस्टेबल वीरेन्द्र को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा और उसके इशारा मिलने पर टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस ने 60 वर्षीय कुलवंत कौर और 43 वर्षीय हर्ष दुआ उर्फ ​​लकी को गिरफ्तार किया।

-------------------------------------------------------------------

चार वर्षीय मासूम को परिजन से मिलाया

नई दिल्ली, व.सं.। शाहदरा जिला पुलिस की मानव तस्करी विरोधी टीम ने 25 सितंबर को अपने घर से लापता हुए एक चार वर्षीय मासूम को 27 सितंबर की शाम उसके परिजनों से मिला दिया। सीमापुरी थाना पुलिस को दंपती ने अपने चार वर्षीय बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां से लापता हो गया। 27 सितंबर को हेडकांस्टेबल निर्देश को सूचना मिली कि बच्चे को शालीमार गार्डन इलाके में देखा गया था। पुलिस टीम ने शालीमार गार्डन थाना पुलिस से जानकारी जुटाई तो पता चला कि बच्चे को घरोंडा चाइल्ड होम में भेजा गया है। इसके बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया।

------------------------------------------------------------------------

चोरी के सामान के साथ सेंधमार धरा

नई दिल्ली, व.सं.। सी.आर. पार्क थाना पुलिस ने चोरी की एक घटना को सुलझाते हुए 27 सितंबर को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों विश्वजीत दास और धर्मवीर के पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 26 सितंबर को एक शख्स ने पुलिस चौकी सी.आर. पार्क में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपने घर में चोरी की शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि उसके घर से बदमाशों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस टीम ने ट्रेप लगाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

-----------------------------------------------------------------

बाइक के साथ तीन बदमाश पकड़े

नई दिल्ली, व.सं.। नेब सराय और लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों राशिद खान, मुन्ना इलिया और बिट्टू उर्फ ​​विवेक के पास से दो मोबाइल, दो बाइक बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 24 सितंबर को संगम विहार इलाके में एक महिला के साथ झपटमारी हुई थी। नेब सराय थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की और सीसीटीवी कैमरों की मदद से राशिद खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक बाइक और मोबाइल बरामद हुआ। दूसरे मामले में लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुन्ना इलियास को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें