Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSevere Weather in Gujarat 14 Deaths Due to Storm Lightning and Rain

गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में आंधी, बिजली गिरने और बारिश के कारण 14 लोगों की मौत हुई। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में तेज हवाएं और बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के 168 तालुकों में असमय बारिश हुई, जिससे कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत

अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान आंधी, बिजली गिरने और बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, गुजरात के 253 तालुकों में से 168 में सोमवार को असमय बारिश हुई। खेड़ा, गांधीनगर, मेहसाणा और वडोदरा जिलों में 25 से 40 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई।

एसईओसी के अनुसार, सोमवार को अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, दाहोद, अरावली और वडोदरा जिलों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि रविवार को अहमदाबाद के विरमगाम क्षेत्र में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। तेज हवाओं के चलते कई जिलों में पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे गिर गए वहीं कुछ घर भी ढह गए। इन घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की खबर है। विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत पेड़ गिरने से जबकि दो की होर्डिंग गिरने से, दो लोगों की करंट लगने से, तीन की बिजली गिरने से और तीन अन्य की मौत मकान गिरने से हुई है। अगले तीन दिनों में बनासकांठा, कच्छ, साबरकांठा, अरावली और आनंद जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। बारिश के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अगले कुछ दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें