Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSevere Weather Alerts Issued for Uttarakhand and Himachal Pradesh Hailstorms and Strong Winds Expected

उत्तराखंड, हिमाचल में ओलावृष्टि और झारखंड में गर्मी बढ़ने के आसार

---पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान में कमी देहरादून/चंडीगढ़/शिमला/रांची/जयपुर/पटना, एजेंसी। उत्तराखंड और

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड, हिमाचल में ओलावृष्टि और झारखंड में गर्मी बढ़ने के आसार

देहरादून/चंडीगढ़/शिमला/रांची/जयपुर/पटना, एजेंसी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन ओलावृष्टि और अंधड़ के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही झारखंड में सोमवार से गर्मी बढ़ने की संभावना है। उधर, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शनिवार को तापमान में कमी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड में इसका असर दिखेगा। इससे रविवार, सोमवार और मंगलवार को पर्वतीय इलाकों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा और मैदानी इलाकों में 50 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

चार डिग्री तक चढ़ेगा पारा झारखंड में सोमवार से गर्मी बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, एक टर्फलाइन राजस्थान से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड होते ओडिशा तक कायम है, जिस कारण बारिश होने से नमी है। यह टर्फ दो दिन बाद कमजोर होगा और बादल छंटेंगे। इससे राज्य में सोमवार से अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री तक चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी। हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में नौ मई तक गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की संभावना है। आंधी-बारिश के बाद तापमान में कमी राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे पिछले 24 घंटों में तापमान में दो से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। झुंझुनू और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार शाम को ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले सप्ताह में लगातार कई पश्चिमी विक्षोभों के कारण तेज हवा और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बिहार के नवादा में किशोर की मौत बिहार के कुछ जिलों में शनिवार को आंधी और बारिश से तपिश में कमी आई। आंधी से गया और औरंगाबाद जिले में कई पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वहीं, नवादा जिले में वज्रपात से एक युवक और पांच पशुओं की मौत हो गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी एक-दो स्थानों पर बारिश, बिजली और आंधी की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें