हरियाणा : गंभीर श्रेणी में पहुंची जींद की वायु गुणवत्ता
जींद में एक्यूआई 410 दर्ज हुआ, जबकि कई जिले ‘बहुत खराब श्रेणी में पहुंचे हरियाणा : गंभीर श्रेणी में पहुंची जींद की वायु गुणवत्ता
जींद में एक्यूआई 410 दर्ज हुआ, जबकि कई जिले ‘बहुत खराब श्रेणी में पहुंचे चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा के जींद में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों और पंजाब के कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब और ‘खराब श्रेणी में रही।
चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कुछ सुधार देखा गया, जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार सुबह 10 बजे 298 दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से केंद्र शासित प्रदेश का एक्यूआई ‘गंभीर और ‘बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है।
हरियाणा के कई स्थानों में, एक्यूआई जींद में 410, भिवानी में 392, बहादुरगढ़ में 383, पानीपत में 357, कैथल में 321, रोहतक में 309, चरखी दादरी और गुरुग्राम में 297 प्रत्येक, कुरुक्षेत्र में 289, करनाल में 285, पंचकुला में 227 और अंबाला में 209 था।
पंजाब के अमृतसर में एक्यूआई 332, मंडी गोबिंदगढ़ में 233, लुधियाना में 218, खन्ना में 181 और रूपनगर में 155 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा, 51 से 100 को ‘संतोषजनक, 101 से 200 को ‘मध्यम, 201 से 300 को ‘खराब, 301 से 400 को ‘बहुत खराब, 401 से 450 को ‘गंभीर और 450 से ऊपर को ‘गंभीर प्लस माना जाता है।
शुक्रवार को पंजाब में खेतों में आग लगने की 238 घटनाएं हुईं, जिससे कुल संख्या 7,864 हो गई। अक्तूबर और नवंबर में धान की फसल की कटाई के बाद पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को अक्सर दिल्ली में वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।